राजसमंद। जालोर की घटना पर विभिन्न sc st वर्ग के सगठनों ने विरोध जताया और ज्ञापन भी सौंपा गया । अर्जुन खटिक ने बताया की जालोर के सुराणा ग्राम में शिक्षक द्वारा 9 वर्ष छात्र इन्द्र कुमार मेघवाल के पानी की मटकी छू लेने पर गम्भीर मारपीट और छात्र के निधन की घटना सभ्य समाज पर तमाचा है, घटना अक्षम्य और घोर निन्दनीय है। राज्य सरकार दोषी को दंडित करे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






