राजसमंद। कीर समाज की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता मातृकुंडिया में आयोजित हुई। क्रिकेट मैच मे कुल 46 टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट मैच फाइनल में दो टीमें कुंडिया एवं नैनपुरिया पहुंची। फाइनल मुकाबले में कुंडिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 43 रन बनाए। जबकि नैनपुरिया ने 5 ओवर में 5 विकेट पर जित हासिल की। राष्ट्रीय अध्यक्ष कोमल जी बानिया ने
विजेता टीम को 11000 रुपए नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया।
जीत की खुशी में नारायण, किशन, जितेन्द्र, लोकेश, बलसा, अनिल, भीमा, सुरेश, किशन, बन्शी, शंकर आदि थे।
टीम जीत के बाद जल देवी सासरा मन्दिर पर माता जी का आशिर्वाद लिया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






