बहराइच 05 दिसम्बर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बहराइच ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना (कक्षा 11 व 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं) से सम्बन्धित छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन आवेदन करने एवं अन्य प्रक्रिया हेतु संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी गई है।
संशोधित समयसारिणी के अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 दिसम्बर 2022, छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों (हाईस्कूल) इण्टरमीडिएट रोल नम्बर तथा आय, जाति प्रमाण पत्र का कमांक तथा आवेदन के क्रमांक को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेन्ट सेक्शन में प्रदर्शित किया जाने की कार्यवाही छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में पूर्ण की जाएगी।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा करने की अन्तिम 14 दिसम्बर 2022 तथा छात्र/छात्रा द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र आवेदन पत्र निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की कार्यवाही 19 दिसम्बर 2022 तक पूर्ण की जानी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






