रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य बिना किसी रोक-टोक के धड़ल्ले से चल रहा है। स्थानीय प्रशासन की शिथिलता के कारण अवैध मिट्टी खनन पर रोक नहीं लग पा रहा है। खनन माफिया रात के अंधेरे व दिन के उजाले में मिट्टी खनन करा रहे हैं। दूर जाने की आवश्यकता नहीं है। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंजीतबोझा गांव के पास रुपईडीहा रेन्ज के करिंगा गांव बीट जंगल के निकट खेतों में तथा दौलतपुर ग्राम पंचायत के साईगांव क्षेत्र में व अन्य कई ग्राम पंचायतों में जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी खोदवाकर ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर रुपईडीहा कस्बा व आसपास के क्षेत्रों में मिट्टी बेची जा रही है। इस गांवों में रात दिन अवैध मिट्टी का खनन जारी है। नाम न छापने की शर्त पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि नानपारा तहसील के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा यह अवैध खनन कार्य जेसीबी मशीन से दिन-रात करवाया जा रहा है। चकियारोड, गोकुलपुर मार्ग मेन हाईवे पर एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियां चल रही है। ट्रैक्टरों के चलको द्वार ट्राली में अधिक मिट्टी लोड करके चलते हैं जिससे मिट्टी सड़कों पर गिर जाती है। जिससे धूल उड़कर घरों व दुकान में पहुंच रही है। ग्रामीणों ने बताया कि धूल से हम ग्राम वासियों के दिन का चैन व रात की नींद हराम हो गई है। वहीं लाखों खर्च कर बनवाई गयी गांव की सड़कें भी धस कर खराब हो रही है। सूत्र बताते हैं कि खनन माफियाओं से हल्का के लेखपाल भी मिले हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया है कि हम लोग इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से करते हुए बताया था कि रुपईडीहा थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर की जा रही अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगाई जाये इन लोगों ने यह भी अवगत कराया कि मिट्टी लदा ट्रैक्टर ट्रालियों के चलने से जहां सड़कें क्षतिग्रस्त होकर गढ्डों में तब्दील हो रही है, वहीं क्षेत्र में जेसीबी मशीन से हो रही खेतों की खुदाई से खेत तालाब के रूप में तब्दील होते जा रहे है। अवैध मिट्टी खनन के संबंध में जब क्षेत्रीय लेखपाल राकेश कुमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कुछ किसानों ने खेत से मिट्टी खुदवाने के लिए प्रशासन से परमीशन ले रखा है। उनसे जब पूछा गया कि कितने किसानों ने परमीशन ले रखा है तो वह संख्या नहीं बता पाये। इस संबंध में एसडीएम नानपारा से बात करने की कोशिश की गयी परन्तु उनका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताता रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






