बहराइच 24 दिसम्बर। शासन के निर्देश पर जनपद में 19 से 25 दिसम्बर 2022 तक आयोजित होने वाले ‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत छठे दिन जिले की ग्राम पंचायतों में चौपाल आयोजित कर कृषक दुघर्टना सहायता योजना, मा. मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुघर्टना सहायता योजना, निवास, जाति, आय, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, खतौनी की नकल, रोजगार पंजीकरण व नवीनीकरण, कुटुम्ब रजिस्टर की नकल, वृद्धा पेंशन, असहाय व्यक्तियों के इलाज तथा उनकी पुत्री की शादी के लिए वित्तीय सहायता, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, सामान्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति, छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन, दम्पत्ति पुरस्कार योजना, दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक सहायता, विधवा महिला की पुत्री की शादी हेतु अनुदान, विकलांग पेंशन, विकलांग व्यक्तियों को बनावटी अंग लगवाने हेतु, विकलांग व्यक्तियों के पुर्नवास हेतु ऋण अनुदान की सुविधा, विकलांग व्यक्तियों के विवाह करने पर अनुदान, विकलांग प्रमाण पत्र इत्यादि सेवाएं प्रदान की गईं।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम अशोका व डीहा में आयोजित चौपाल में शामिल होकर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा ग्राम अशोका में संचालित कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजना के तहत 04 दिव्यांगों महेश, लक्ष्मी नारायन, जमील अहमद व सुनील को ट्राईसाइकिल, रजनी, पंखुड़ी कनौजिया व अतिप्रजा को जन्म प्रमाण-पत्र व 03 लोगों मुनीर अहमद, बुधई व जगरानी के वारिसान को मृत्यु प्रमाण-पत्र तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत 14 लाभार्थियों पवन कुमार, पाटनदीन, संजय कुमार, महेश कुमार, अर्चना देवी, विजय कुमार, अरूण कुमार, गायत्री देवी, निधि गुप्ता, मोहित कुमार, फूलमती, मुलायम सिंह यादव, रेहाना व फाातिमा को गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया। इसके अलावा ग्राम की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई तथा बच्चों को अन्नप्रासन कराया गया। शिविर के दौरान डीएम ने डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय व बीडीओ संदीप कुमार त्रिपाठी के साथ 25 ज़रूरतमन्द लोगों को कम्बल का वितरण किया।
इसके अलावा ग्राम डीहा में आयोजित चौपाल के दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत 17 लाभार्थियों मीना, पंचम, निशा, ननकऊ, गोपाल, चिंताराम, किसमतुननिशा, कन्हैया, जमालुद्दीन, चांदतारा, कमरूद्दीन, ताहिरून, नसरीन, फूलजहां, हिकमतुन्निशा, संदीप कुमार व अख्तर अली को गोल्डेन कार्ड, 04 मृतकों बृज मोहन, सुरेश, द्रोपती व संवारा के वारिसान को मृत्यु प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के 04 लाभार्थियों मीना, सुनीता, जोगी व पूनम को आवासों की चाभी का वितरण किया गया। इसके अलावा 02 दिव्यांगजनों सुशीला व सरिता मिश्रा को ट्राईसाइकिल तथा 04 बच्चों रोशनी, रजनी, अंकुर व शगुन के अभिभावकों को जन्म प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई तथा बच्चों को अन्नप्रासन कराया गया तथा डीएम ने डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय व बीडीओ संदीप कुमार त्रिपाठी के साथ 25 ज़रूरतमन्द लोगों को कम्बल का वितरण किया तथा वृक्षारोपण भी किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






