रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपौईडीहा बहराइच। ईसाई धर्म के संस्थापक प्रभु यीशु मशीह के जन्म दिवस क्रिसमस- डे के अवसर पर रविवार को रुपईडीहा स्थित गिरिजाघर चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की गयी तथा प्रभु यीशु से देश और दुनिया में शांति और भाईचारे की कामना की गयी। क्रिसमस के अवसर पर बच्चों ने क्रिसमस गीत प्रस्तुत किए, इस अवसर पर रुपईडीहा चर्च के वरिष्ठ पास्टर रेवरेंड अवधेश कुमार ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु यीशु का जन्म पूरे विश्व में प्रेम शांति और मानव जाति के उद्धार के लिए है। उन्होंने कहा कि सभी मनुष्य एक ही पिता की संतान हैं। सब भाई भाई हैं, सबके साथ तुम्हें प्रेम का व्यवहार करना चाहिए, सब पर दया करो, दान करो क्रोध मत करो लोभ मत करो,अपराधी को क्षमा करो, पाप से घृणा करो, ईश्वर पर विश्वास करो, गरीबों की सेवा करो। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने कहा था कि जीवन की आवश्यकताओं की चिंता तुम व्यर्थ ही करते हो ईश्वर से मांगो मिलेगा दरवाजा खटखटाओ तो खुलेगा। यही था प्रभु ईसा मसीह का संदेश। उन्होंने प्रभु यीशु मसीह का अन्य संदेश भी लोगों को बिस्तर से सुनाया। क्रिसमस डे के मौके पर लोगों में तमाम तरह के उपहार, वस्त्र मिठाइयां,केक बांटे गये। बच्चों को टांफियां व गुब्बारे वितरित किए गए। इस मौके पर सभी लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। इस अवसर पर बिशन सिंह, संतोष कुमार, मदनलाल, विनोद, डॉ विश्वास, प्रेम कुमार, ताराचंद सिंगला, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, दाऊद डे, सुमित डे, मास्टर दयालाल मसीह, नोएल मसीह, मास्टर माइकल मसीह, प्रबंधक ए0 एस0 स्टेनली, मेसेज स्टेनली हेलन, राजेश मसीह,मांविंन मसीह, महेश,जोजफ मसीह, वसीम अहमद सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






