बहराइच । खानकाह हजऱत सैय्यद बिस्मिल्लाह शाह चिश्ती (रह0) छोटी तकिया के दो दिवसीय उर्स 06,07 जनवरी के अवसर पर गागर,चादर,तकरीर उल्माए किराम और महफिले समा (कव्वाली ) का आयोजन किया गया है।
खानकाह हजऱत सैय्यद बिस्मिल्लाह शाह चिश्ती (रह0) के सज़्ज़ादा नशीन मौलाना सैय्यद अरशद जमाल अशरफ रूमी मियां के नेतृत्व में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम 06 जनवरी शुक्रवार को उर्स पाक का आगाज़ बाद नमाज़ असर परचम कुसाई ,महफ़िल नात व मनकबत व देर रात ग़ुस्ल मजार शरीफ से होगा। दूसरे दिन 07 जनवरी शनिवार को बाद नमाज़ फजिर कुरान खुवानी,बाद नमाज जोहर जूलूस चादर,बाद नमाज़ मगरिब महफ़िल नात एवं मनकबत और तकरीर उल्माये किराम व कुल शरीफ और बाद नमाज़ ईशा महफिले समा (कव्वाली ) का प्रोग्राम होगा जिसमें मशहूर कव्वाल कमर वारसी काकोरी अपने साथियों के साथ कलाम पेश करेंगे।
सज़्ज़ादा नशीन मौलाना रूमी मियां ने सभी से दो दिवसीय उर्स में शिरकत की दरखुवास्त की ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






