बहराइच 04 जनवरी। जनपद में 06 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा उपायुक्त उद्योग, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि शिखर सम्मेलन में अपने-अपने विभागो की ओर प्रदर्शनी स्टाल लगाकर विभागीय उत्पादों का प्रदर्शन कराये।
डीएम डॉ. चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदर्शनी पण्डालों में विभागीय नवाचार के साथ-साथ प्रगतिशील कृषि, गन्ना एवं औद्यानिक क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने वाले प्रगतिशील कृषकों के उत्पादों को भी प्रमुखता के साथ प्रदर्शित किया जाय तथा जनपद के उद्यमियों से भी समन्वय कर प्रदर्शनी पण्डाल लगा कर उत्पादों का प्रदर्शन कराया जाय। जनपद में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन हेतु रू. 1200 करोड़ से अधिक के एम.ओ.यू. प्राप्त होने पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उद्योगों की स्थापना से आकांक्षात्मक जनपद का विकास तेज़ी के साथ हो सकेगा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योतिराय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






