रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस ने आज सुबह में मुखबिर की सूचना पर 12 भैंस के पड़वा के साथ दो लोगों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब यह लोग पड़वों के मुंह बांध कर क्रुरता पूर्वक मारते पीटते हुए लिए जा रहे थे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि मेरे नेतृत्व 4 जनवरी को पुलिस टीम कन्हैयालालपुरवा के पास गश्त कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग भैंस के पड़ावों का मुंह बांध कर क्रुरता पूर्वक मारते पीटते हुए लिए जा रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने कन्हैयालाल पुरवा गांव के पास 12 भैंस के पड़ावों सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान चेतराम सोनकर पुत्र वंशराम सोनकर व पूरन सोनकर पुत्र बड़ेलाल सोनकर निवासीगण पोखरा दा0 पचपकरी थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है। बरामद भैंस के पड़वो को कांजी हाऊस बाबागंज में सुपुर्द किया गया। तथा अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 006/2023 धारा 11 पशुक्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 अश्वनी कुमार पाण्डेय,उ0नि0 शिवम कुमार त्रिपाठी, का0 सत्यव्रत चौरसिया,का0 अंकुर यादव, शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






