रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा नानपारा हाईवे के निकट नवनिर्मित बाईपास पर एक युवा का शव मिलने पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। बुधवार की सुबह रुपईडीहा के राना पेट्रोल पम्प के करीब आईसीपी जाने वाले नवनिर्मित बाईपास रोड पर रुपईडीहा के चकिया रोड निवासी 25 वर्षीय युवक का शव राहगीरों ने देखा तो उन्होंने रुपईडीहा पुलिस को इसकी सूचना दी। तत्काल रुपईडीहा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल बहराइच भेज दिया।थाना प्रभारी रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बात करने पर बताया कि शव की पहचान हो गई है।शव की पहचान हसीब पुत्र बच्छन उम्र 25 वर्ष निवासी चकिया रोड थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची युवक की माँ ने बताया कि मेरा बेटा नसेड़ी प्रवृत्ति का था। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






