बहराइच 07 जनवरी। निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से तहसील पयागपुर मंे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ पयागपुर के 32, काशीजोत के 22, नूरपुर के 21, भगतपुरवा के 15, ग्राम शिवपुर बैरागी के 07, कुरसहा व धर्मपुर के 06-06, खजुरार व झाला तरहर के 04-04, कोड़रीताल के 03, सेवढ़ा, चरखापुर, जैसोरा, प्रतापपुर तरहर, सेमरियावां, झूरीकुईयां, शिवदहा, जामापुर, तालाब बघेल, करमोहना व हटवागोपाल के 02-02 भदौलीचक, दुहेलवा व खरगापुर के 01-01 कुल 145 लोगों को कम्बल का वितरण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने कम्बल, अलाव व रैन बसेरों के माकूल बन्दोबस्त किए जाएं। डॉ. चन्द्र ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री व शासन के निर्देश पर ज़रूरतमन्द लोगों को कम्बल का वितरण किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






