बहराइच 12 जनवरी। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के एक रिक्त पद के सापेक्ष विधि परामर्शी निदेशिका के प्राविधानों के अन्तर्गत पैनल गठित कर शासन को उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के पद पर ऐसे अधिवक्ताओं जिन्होने विधि व्यवसाय में कम से कम 07 वर्ष का अनुभव पूर्ण कर लिया है से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इस पद पर कार्य करने हेतु इच्छुक सामान्य वर्ग, पिछड़े वर्ग एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अधिवक्ता जो पद से सम्बन्धित योग्यता रखते हो अपना आवेदन पत्र एवं संलग्न प्रारूप क ख तथा समस्त सत्यापित विवरण, प्रमाण पत्रों सहित दो प्रतियों में किसी भी कार्य दिवस में 31 जनवरी 2023 के अपरान्ह 5 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित अन्तिम तिथि के उपरान्त अथवा अपूर्ण, त्रुटिपूर्ण प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि नियुक्ति निर्धारित अवधि के लिए व्यवसायिक आबद्धता के रूप में की जायेगी और राज्य सरकार को किसी भी समय बिना कोई कारण बताये आबद्धता समाप्त करने का अधिकार होगा। सीमावर्ती जनपदों के अधिवक्ता भी सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के पद के लिए अपने जनपद के जिलाधिकारी के माध्यम से आवेदन पत्र निर्धारित अवधि के अन्दर प्रेषित कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






