बहराइच 12 जनवरी। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ एवं जिला प्रशासन बहराइच के संयुक्त तत्वाधान तथा जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच के सहयोग से 19 से 22 जनवरी 2023 तक जे.बी. ंिसंह सभागार किसान डिग्री कालेज में आयोजित होने वाले सम्भागीय नाट्य समारोह तथा 24 से 26 जनवरी 2023 के मध्य आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के सफल आयोजन के सम्बंध में बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने सम्भागीय नाट्य समारोह एवं उत्तर प्रदेश दिवस के सफल आयोजन के सम्बंध में अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए निर्देश दिया कि आपस में बेहतर ताल-मेल एवं समन्वय के साथ कार्यकमों के सफल आयोजन के लिए समय से सभी तैयारियां पूर्ण करा ली जाय। जिलाधिकारी द्वारा सम्भागीय नाट्य समारोह में सम्मिलित होने वाले कलाकारों के ठहरने, समारोह से सम्बन्धित निमंत्रण कार्ड वितरण सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की गयी है। सम्मेलन के प्रथम दिन के लिए उप जिलाधिकारी कैसरगंज व तहसील कैसरगंज के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, द्वितीय दिन उप जिलाधिकारी महसी व तहसील महसी के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, तीसरे दिन उप जिलाधिकारी सदर व तहसील सदर के समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा सम्मेलन के अन्तिम दिन उप जिलाधिकारी पयागपुर एवं तहसील पयागपुर के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दायित्व सौपा गया है। इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को प्राइवेट क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं से समन्वय कर कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के निर्देश दिये गये है।
इसी प्रकार उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के सफल आयोजन के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि यूपी दिवस को भी समारोह पूर्वक मनाये जाने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय। विभागों द्वारा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए स्टाल लगाये जाय। विद्यालयों में निबन्ध, भाषा इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। कार्यक्रम में एनसीसी के बच्चों को भी शामिल किया जाय। गत वर्ष की भांति सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी बेहतर ताल-मेल व समन्वय के साथ अभी से तैयारी शुरू कर शासन के मंशानुसार उत्तर प्रदेश दिवस को गरिमापूर्ण ढंग से मनाने के लिए समय से तैयारी पूर्ण कर ली जाय। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योतिराय, उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर दिनेश कुमार, महसी राकेश कुमार मौर्या, मिहींपुरवा(मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय, पीडीडीआरडीए पी.एन. यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






