बहराइच 12 जनवरी। शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्यालय की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव इत्यादि का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उप निबन्धक कार्यालय तथा स्थानीय प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र बहराइच कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों को कार्यालय की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव इत्यादि के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। स्थानीय प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र के व्यवसयिक कम्प्लेक्स, नर्सिग होमों के नियमानुसार निर्माण व शासन द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन व अन्य व्यवस्थाओं का लोक निर्माण विभाग से स्थलीय सत्यापन करा लिया जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ पूजा यादव, सब रजिस्ट्रार राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र बृजेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






