बहराइच 13 जनवरी। सर्द मौसम में जिलाधिकारी के जनता दर्शन में आने वाले निर्धन, असहाय व निराश्रित 05 फरियादियों को डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा कम्बल वितरण किया गया। विकास खण्ड विशेश्वरगंज के ग्राम उधरना सरहदी के बाबा अयोध्या शरण, विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम कारीकोट लोहरा के मजरा थारूपुरवा के जीत बहादुर, बहराइच नगर के मोहल्ला नईबस्ती नाजिरपुरा निवासिनी रानी पत्नी बलदेव प्रसाद व तहसील पयागपुर के ग्राम अइलो के रामफेरन को पहले कम्बल प्रदान किया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने उनकी समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियो को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधे कुमार मिश्र, डीसी मनरेगा के.डी. स्वामी, नायब तहसीलदार विजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






