बहराइच 13 जनवरी। सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत दुघर्टनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता अमर सिंह, प्रान्तीय खण्ड के सहायक अभियन्ता अंकित वर्मा व अनुराग, अवर अभियन्ता रजा खान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों को एनआईसी के संयुक्त निदेशक योगेश यादव के नेतृत्व में तकनीकी स्टाफ रमन गुप्ता, संदीप द्विवेदी व सै. फैसल द्वारा आईरैड एप पर सड़क दुघर्टनाओं से सम्बन्धित विवरण फीड करने के सम्बंध में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरानं बताया गया कि जिले स्तर पर होने वाली सभी दुघर्टनाओं का विवरण आईरैड एप के माध्यम से किस प्रकार भरा जाएगा। दुघर्टनाओं से सम्बन्धित भरा हुआ विवरण आनलाइन आई० रैड ऐप पर परदर्शित होगा। प्रशिक्षण के दौरान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा विकसित किये गये आई रैड एप के उद्देश्यों के बारे में भी अधिकारियो को जानकारी प्रदान की गयी। इसके अलावा यह भी बताया गया कि आईरैड एप पर भरा गया डाटा आईआईटी चेन्नई द्वारा विशलेषण किया जायेगा। विशलेषण के अनुसार सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाये जाने के लिए कार्य योजना तैयार की जायेगी। अधिकारियों को दुघर्टनाओं का पूर्ण विवरण आई रैड एप पर भरकर दिखाया गया तथा भरे हुए डाटा का प्रिन्ट निकालकर भी दिखाया गया। अधिकारियों को यह भी सुझाव दिये गये कि त्रुरिटरहित शत प्रतिशत डाटा एप पर फीड किया जाय। साथ ही एप का नियमित प्रयोग भी किया जाय ताकि आने वाले समय में एप के माध्यम से सही कार्य करते हुए सड़क दुघर्टनाओं में कमी लायी जा सकेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






