गोरखपुर -फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन के अन्तर्गति मतदेय स्थल नवाबगंज एवम् रिसिया के संयोजक समाजवादी पार्टी के नि वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफरुल्लाह ख़ान बंटी भाई की मौजूदगी तथा विधानसभा मटेरा के निर्वत मान अध्यक्ष जवाहर लाल यादव की अध्यक्षता में चुनाव में सपा प्रत्याशी करूणाकान्त मौर्या के समर्थन में डॉ अनवारूल रहमान ख़ान के संयोजक से एक बैठक का आयोजन शंकरपुर क्षेत्र में किया गया बैठक में 30 जनवरी को संपन्न होने वाले चुनाव के संबंध में रणनीति को अंतिम रूप दिया गया तथा उक्त क्षेत्र की जिम्मेदारी पार्टी नेताओं को सौंपी गई इस अवसर पर जफरुल्लाह खान बंटी ने कहा कि देश प्रदेश में स्नातक युवा अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं अवसरों का अभाव सरकारी नौकरियों में कम होते और युवा अनेक संकटों का सामना कर रहा है स्नातक को उनका अधिकार मिले वह सफल हो और सरकारें उनके हित की दिशा में कार्य करें इस बड़े उद्देश्य के साथ लेकर समाजवादी पार्टी चुनाव में उतरी है आगे बैठक को संबोधित करते हुए डॉ अनवारूल रहमान खान ने बताया कि गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक विधायक अर्थात एमएलसी चुनाव 30 जनवरी 2023 को होगा ब्लॉक लेवल पर पोलिंग बूथ होगा सभी रजिस्टर्ड ग्रेजुएट अपने-अपने ब्लॉक पर जाकर के अपने प्रत्याशी करुणाकान्त मौर्या के नाम के आगे एक लिखकर अपना वोट करना है गोरखपुर फैजाबाद खंडासा तक विधायक निर्वाचन क्षेत्र में गोंडा बस्ती बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर सुल्तानपुर अमेठी सिद्धार्थनगर गोरखपुर महाराजगंज देवरिया कुशीनगर आजमगढ़ मऊ अंबेडकरनगर और संत कबीर नगर जनपद आते हैं इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य अकील अहमद ,मोहम्मद मातीन ख़ान ,श्रीमती खुशनुमा बेगम ,इसरार अहमद ,समसुद्दीन ,प्रदीप यादव ,शब्बीर अहमद आदि लोग उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






