बहराइच 15 जनवरी। श्रम विभाग द्वारा यूनिसेफ और उद्यमिता विकास संस्थान उत्तर प्रदेश के तकनीकी सहयोग से नया सवेरा योजना अन्तर्गत ब्लॉक चित्तौरा में विगत 25 दिनों से 25 ग्राम पंचायमों में संचालित बाल संरक्षण जनजागरण कार्यक्रम के समापन अवसर पर शुक्रवार को ग्राम पंचायत अमीनपुर नगरौर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के मजरे ललहा में किशोरी सखी द्वारा डोर-टू-डोर विज़िट कर तथा कानपुर की संस्कार संस्था के सदस्यों महेश वर्मा, विष्णु, अलका और वैशाली द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल श्रम और बाल विवाह के प्रति लोगो के जागरूक किया और अपने ग्राम पंचायत को बाल श्रम और बाल विवाह मुक्त रखने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिजवान खान व टीआरपी चन्द्रेश यादव ने बाल श्रम कानूनों तथा श्रम विभाग की बाल श्रमिक विद्या योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना और अटल आवासीय विद्यालय योजना, प्रथम संस्था के राकेश चैबे ने जनजागरूकता कार्यक्रम, मौलाना शोहरत अली ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ग्रामवासियों से बच्चों को शिक्षा दिलाने तथा ग्रामवासियों से बालश्रम का विरोध करने, विशेष किशोर पुलिस इकाई के आरक्षी अभिषेक सिंह बालिकाओं और महिलाओं के लिए संचालित हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अन्त में श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिजवान खान द्वारा 25 दिवसीय जनजागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग के लिए प्रथम संस्था के राकेश चैबे, एक्शन ऐड की किशोरी सखी कमलेश कुमारी, तारा देवी, सुषमा देवी व वकारून्निशा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






