बहराइच 16 जनवरी। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता ने बताया विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना अन्तर्गत वर्तमान में जिले के 01 लाख 14 हज़ार 912 वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है जिसमें में नवीन लाभार्थियों की संख्या 40277 है। श्री गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के मार्गदर्शन में जनपद स्तर पर 97446 लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण हेतु संचालित अभियान के दौरान कुल 74635 लाभर्थियों का आधार प्रमाणीकरण किया गया साथ ही 14734 लाभार्थी मृतक/अपात्र/ब्लाक पाये गये।
श्री गुप्ता ने यह भी बताया कि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा निर्देश दिए गए है कि जिले के सभी पात्र वृद्धजनों को पेंशन योजना से आच्छादित किया जाय। श्री गुप्ता ने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के निर्धन एवं निराश्रित वृद्धजन जिनकी ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय रू. 46080=00 तथा शहरी क्षेत्र रू. 56460=00 से कम है, विभागीय पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर अपने से सम्बन्धित ब्लाक अथवा तहसील मुख्यालयों पर जमा कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो एवं आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






