रिपोर्ट : फिरोज खान पठान
जौनपुर। मंगलवार को स्थानीय थाना पर मौजूद लोग उस समय अचंभित हो गए जब एक नई नवेली दुल्हन अपने प्रेमी पति को रिहा कराने थाने पर पहुंच गई। बताते चलें कि सतीश कुमार यादव पुत्र राजेश कुमार यादव निवासी सादात बिंदुली विगत 4 जनवरी को अपने ही गांव की एक युवती के साथ गायब हो गया था। जानकारी मिलने पर युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र पाते ही थानाध्यक्ष रमेश द्वारा लड़के के परिजनों के ऊपर दबाव बनाया गया तो युवक अपने प्रेमिका को लेकर 14 जनवरी को थाने पर आ पहुंचा और पुलिस को बताया कि साहब हम दोनों ई·ार को साक्षी मानकर मंदिर में शादी करके सिंदूरदान कर चुके हैं और अब हम दोनों पति-पत्नी के रूप में एक साथ रहेंगे तो पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर शादी की बात बताई। इस शादी से दोनों के परिजन राजी नहीं थे तो पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करने के लिए लड़की को नारी निकेतन भेज दिया और युवक को थाने पर ही रोक लिया। उधर युवती ने भी अपने बयान में कहा कि अगर हम दोनों को अलग किया गया तो जहर खा कर मर जाएंगे। इधर थाने पर बैठाया गया युवक भी वही बात कहा तो दोनों की बात सुनकर परिजन राजी हो गए। फिर क्या था दोपहर में ही अपने प्रेमी पति को रिहा कराने के लिए प्रेमिका दुल्हन के लिबास में थाने पहुंच गई। समाचार लिखे जाने तक परिजन दोबारा शादी की बात कर रहे थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






