बहराइच 18 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी 2023 को मनाये जाने वाले 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु ‘‘मतदान जैसा कुछ नहीं, मैं मतदान ज़रूर करता हूॅ’’ की थीम निर्धारित की गई है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस सम्पूर्ण जनपद में पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर निर्वाचकों को मतदान में सहभागिता के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पूर्वान्ह में कार्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यालयाध्यक्ष द्वारा समस्त कार्मिकों मतदाता शपथ दिलायी जाएगी कि ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रित परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’।
यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं व आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिले में स्थित कालेजों एवं महाविद्यालयों में विचार गोष्ठी, काव्य गोष्ठी, एकांकी इत्यादि कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने तथा अनिवार्य रूप से मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा। श्री मनोज ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों से अपेक्षा की है कि अपने कार्यालय/संस्थान में मतदाताओं को दिलाएं जाने हेतु आयोजित कार्यक्रम की सी.डी. व रंगीन फोटोग्राफ्स 28 जनवरी 2023 को जिला निर्वाचन कार्यालय में प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






