रिपोर्ट : वसीम अहम
रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा कस्बा निवासी एक व्यापारी की नेपालगंज में बाइक दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार को मोहम्मद यासीन लगभग 42 वर्ष पुत्र स्वा0 मोहम्मद अख्तर निवासी मालगोदाम रोड रुपईडीहा कल शाम को किसी काम से अपनी बाइक से नेपालगंज गये थे। वहां से रात में लौट रहे थे तभी नेपालगंज शहर के गणेशमान चौंक के निकट स्थित डिवाइडर से टकरा गये जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और मोहम्मद यासीन का हेलमेट खुलकर सड़क पर जा गिरा जिससे उनके सर में गंभीर चोट आ गयी और खून काफी बह गया। देर रात नेपालगंज जिला बांके पुलिस के जवानों ने मोहम्मद यासीन को आनन फानन में नेपालगंज मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका शव आज दोपहर में जब नेपालगंज से उसके घर रुपईडीहा पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। उनकी मौत की खबर से पूरे रुपईडीहा में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि मोहम्मद यासीन रुपईडीहा कस्बा के स्टेशन रोड पर किराने का कारोबार करते थे। शुक्रवार को देर शाम चकिया रोड स्थित कब्रिस्तान में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नम आंखों से मोहम्मद यासीन को सुपुर्द ए खाक कर दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






