रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय कस्बे के टंडन मील में एक मजदूरी की मौरंग भरते समय संदिग्ध हालात में अचानक मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया।
रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम हथियाबोझी निवासी रामचंदर तमोली 50 वर्ष पुत्र बदलू तमोली प्रतिदिन की तरह आज भी मजदूरी करने रुपईडीहा कस्बे में आया था। शुक्रवार को सेन्ट्रल बैंक चौराहा के निकट टंडन मील में स्थित कधाई कोटेदार की दुकान के ऊपर मुन्ना का मकान बन रहा था। इस कार्य में दो मजदूरो को लगाया गया था। एक रामचंदर तमोली व दूसरे राजेन्द्र यादव निवासी पंडित पुरवा सुबह से ही रामचंदर तमोली मकान के नीचे मौरंग भर रहा था और राजेंद्र यादव मौरंग को ऊपर पहुंचा रहा था। तभी लगभग 12,30 अचानक राम चंदर मौरंग भरते भरते नीचे गिर गया और उसकी वही संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घर वालों को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। मृतक के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि किस कारण से इसकी मौत हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






