बहराइच 21 जनवरी। जनवरी। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी 2023 के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में चौथे दिन जिला बाल संरक्षण इकाई एवं महिला शक्ति केन्द्र द्वारा जनपद बहराइच के कानूनगो पूरा दक्षिणी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकबरपुरा में बाल लिंगानुपात, बाल संरक्षण, बालिका कौशल विकास एवं सरकारी योजनाओं पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकरी देते हुए बेटी बचाओं बेटी पढाओं की शपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर अभियान के अनुक्रम में हस्ताक्षर भी करवाये गये। शिविर में बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का स्टीकर चस्पा कर योजना का प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्या, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी विश्वकर्मा, जिला समन्वयक नीलम शुक्ला एवं आनन्द चौधरी, विद्यालय के अध्यापकगण एवं बच्चें मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






