बहराइच 23 जनवरी। जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रताप सिंह ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में राज्य अध्यापक पुरस्कार एंव मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार हेतु समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त/संस्कृत विद्यालय, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त उ.मा.वि./इण्टर कालेज के शिक्षक शिक्षिकाएं विभागीय वेबसाइट स्कूल डाट यूपीएमएसपी डाट ईडीयू डाट इन पर 31 जनवरी 2023 तक आनलाइन आवेदन प्रेषित कर सकते हैं। श्री सिंह ने सम्बन्धित अध्यापकों को निर्देशित किया है कि आनलाइन आवेदन करते हुए आवेदन की हार्ड कापी 02 प्रतियों में उनके कार्यालय को 21 जनवरी 2023 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
डीआईओएस श्री सिंह ने बताया कि आवेदनकर्ता शिक्षकगण को अपने समस्त अभिलेख/उत्कृष्ट कार्यों का विवरण तथा उत्कृष्ट कार्यों के सम्बन्ध में 05 मिनट का विडियो भी आवेदन पत्र के साथ ऑनलाइन अपलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि आफॅलाइन आवेदन किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






