बहराइच 23 जनवरी। समाज कल्याण विभाग द्वारा अमीनपुर नगरौर में संचालित वृद्धाश्रम के संचालन हेतु संस्था के नवीनीकरण के लिए रविवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान संस्था के संस्तुति एवं अनुसंशा पर विचार-विमर्श कर वृद्धाश्रम के प्रबन्ध एवं संचालन हेतु भौतिक सुविधाओं, वृद्धजनों को समय से नाश्ता, भोजन एवं उपचार इत्यादि सुविधाओं की समीक्षा कर अनुमोदन प्रदान करते हुए निर्देश दिये गये कि वृद्धजनों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जाय।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, जिला विकास अधिकारी/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, महसी राकेश कुमार मौर्या, नानपारा अजित परेस, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, संस्था प्रबन्धक कैलाश नाथ पाण्डेय, पटल सहायक किशन लाल, सुलह अधिकारी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, समिति के सदस्य सुनीता सिंह, निरंकार प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






