बहराइच 24 जनवरी। “कृषक उत्पादक संगठनो द्वारा कृषक समूहों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से जिला ग्राम्य विकास संस्थान, चित्तौरा में 20 से 24 जनवरी 2023 तक आयोजित पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में उपायुक्त स्वतः रोजगार, जनपद बहराइच से 15 उपनिदेशक कृषि से 05 एवं जिला उद्यान अधिकारी से कार्यालय से सम्बद्ध 05 कृषक उत्पादक संगठनो के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. चन्द्र कुमार वर्मा द्वारा किया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. वर्मा द्वारा प्रतिभागियों को कृषि उत्पादन में कृषक उत्पादक संगठनों की भूमिका एवं लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयीं। पं दीनदयाल उपाध्याय, राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ के सहायक निदेशक डा. एस.के.एस. चौहान द्वारा प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रतिभागियों को कृषि उत्पादन संगठन के गठन एवं उसके संचालन की सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक जानकारी देते हुए प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं गुणवत्ता की सराहना की गयी। सत्र प्रभारी वरिष्ठ प्रशिक्षक नरेश चन्द द्वारा कृषक उत्पादक संगठनो के कृषि उत्पादों के विपणन की सम्भावनाओं की सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
अतिथि वार्ताकारो वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक कु० रश्मि शर्मा व विषय विशेषज्ञ डा० कुमार राजभर द्वारा कृषक उत्पादक संगठन से सम्बन्धित वित्तीय स्त्रोत एवं कृषक समूहों द्वारा सब्जी उत्पादक में किये जा रहें प्रयासो एवं कृषकों की आय पर प्रभाव के विषय पर जानकारी दी गयी। कलस्टर को-आर्डिनेटर, मिहींपुरवा रजत कश्यप् द्वारा प्रतिभागियों को लघु एवं सीमान्त कृषको के लिए कृषक उत्पादक संगठन द्वारा खेती, पशुपालन क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों पर जानकारी दी गयी।यंग प्रोफेशनल, मिहींपुरवा शिवम सिंह द्वारा प्रतिभागियों को कृषक उत्पादक संगठन से सम्बन्धित विभिन्न सरकारी कार्यक्रमो की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस पर प्रतिभागियों को कृषि उद्यान फार्म, रिसिया का क्षेत्र भ्रमण भी कराया गया। जिला उद्यान अधिकारी, पारसनाथ द्वारा प्रतिभागियों को खाद्य प्रसंस्करण पर व्यवहारिक जानकारी दी गयी। प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण को उपयोगी एवं महत्वपूर्ण बताया गया। सत्र का समापन जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






