Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, May 10, 2025 1:16:59 AM

वीडियो देखें

डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने किया ध्वजारोहण, ग्रहण किया पुलिस परेड का मान प्रमाण

डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने किया ध्वजारोहण, ग्रहण किया पुलिस परेड का मान प्रमाण

पुलिस लाइन के सौन्दर्यीकरण के लिए डीएम ने भेंट किए रू. 51 हज़ार

प्रत्येक विद्यालय को प्रदान किया रू. 2100 का नकद पुरस्कार

 

बहराइच 27 जनवरी। गणतन्त्र दिवस जनपद में गरिमापूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। जहॉ पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा ध्वजारोहण किया तथा पुलिस परेड की सलामी ली गयी। जबकि पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा कर्तव्य निष्ठा का सफलता पूर्वक निर्वहन करने के लिए शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर विधायक सदर श्रीमती अनपुमा जायसवाल, नानपारा के राम निवास वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में आमजन एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा पुलिस परेड का निरीक्षण किया गया तथा सलामी ली गयी। पुलिस परेड का संचालन प्रथम कमाण्डर क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनन्द कुमार राय द्वारा किया गया। परेड में 06 पुरूष व 02 महिला कुल 08 टोलियॉ सम्मिलित थीं। जिसमें सशस्त्र पुलिस, नागरिक पुलिस, पुलिस कार्यालय, महिला थाना, महिला नागरिक पुलिस, ए.ई.आर., सी.ई.आर. व एस.पी.ओ. कार्यालय की टोलिया शामिल थीं।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. चन्द्र ने देश के ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि आज हमारे पास व्यवस्था एवं शासन के साथ-साथ विश्व का सबसे मज़बूत लोकतन्त्र है। हम लोग एक ऐसे सुदृढ़, सुरक्षित और स्वाभिमानी देश के नागरिक हैं जिसके पास अपने मौलिक अधिकार भी हैं। उन्होंने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विश्व का नेतृत्व करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में बेहतर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस बल बधाई के पात्र हैं। डॉ. चन्द्र ने कहा कि प्रदेश के बेहतर कानून एवं शान्ति व्यवस्था का परिणाम है कि इन्वेस्टर्स की पहली पसन्द उत्तर प्रदेश है। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में रू. 2500 करोड़ से अधिक धनराशि एमओयू साइन हुए हैं। देश की मज़बूत आर्थिक व्यवस्था के कारण ही हमने कोरोना का सफलतापूर्वक सामना ही नहीं किया बल्कि विश्व की मदद भी की। गणतन्त्र दिवस समारोह के लिए दुल्हन की तरह सजाये गये परेड ग्राउण्ड के लिए डीएम ने एसपी, आर.आई. व अन्य सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों की सराहना करते हुए पुलिस लाईन के विकास के लिए रू. 51 हज़ार का चेक भी पुरस्कार स्वरूप भेंट की।

पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं पुलिस माडर्न स्कूल, सेन्ट नार्बर्ट इण्टर कालेज, एम्स स्कूल, संत पथिक विद्यालय, बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज व विहान बालिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुलिस माडर्न स्कूल द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट रहा। समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु डीएम ने प्रत्येक शिक्षण संस्थान को रू. 2100 का नकद पुरस्कार प्रदान किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *