रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में 74 वें गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली और विभिन्न स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं राष्ट्रगान तथा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किए गए। सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर में ध्वजारोहण किया गया।
लैंड कस्टम कार्यालय रुपईडीहा पर कस्टम अधीक्षक,आदर्श थाना रुपईडीहा पर प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक, असेम्बली आंफ गार्ड चर्च स्कूल पर प्रबंधक मि0 आर रैम्बल, टैक्सी स्टैंड रुपईडीहा पर संरक्षक देव शरण शुक्ल,अलशिफा आस्पिटल पर डाक्टर असद ख़ान, सीमांत पीजी कालेज पर प्रबंधक कौशलेंद्र पांडेय, श्री राम जानकी इंटर कालेज व सरस्वती विद्या मंदिर पर डॉ उमाशंकर वैश्य, लार्ड बुद्धा कालेज ऑफ फार्मेसी पर एसएसबी के उप कमांडेंट इंस्पेक्टर मनोहर सिंह, श्री श्याम शिक्षण जूनियर हाईस्कूल पर डॉ सनत कुमार शर्मा,श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में उप प्रबंधक भगवान दास, सीमांत इंटर कालेज में डायरेक्टर सुभाष पांडेय, नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन, रुपईडीहा बस डिपो, पोस्ट ऑफिस सहित नेहरू स्मारक इंटर कालेज पर प्रबंधक महेश मित्तल ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह जामा मस्जिद के मौदान में हाफिज कशीद अहमद व मदरसा दारूल उलूम में मौलाना फारुक कासमी ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही टैक्सी ओनर्स एसोसिएशन रुपईडीहा पर संरक्षक वयोवृद्ध 97 वर्षिय देवशरण शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जमालुद्दीन, सचिव संतोष कुमार शुक्ला, अरविंद कुमार शुक्ला, विवेक शुक्ला,मुकीम अहमद आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






