बहराइच ।बहराइच गोण्डा राज्यमार्ग पर बनी रेलवे क्रासिंग पर 29 जनवरी 2023 रविवार से राज्यसेतु निगम द्ववारा उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर शिव नगर तिराहा से डिगिहा तिराहा तथा छावनी चौराहा- डिगिहा तिराहे से शिवनगर तिराहे की ओर आने जाने वाले वाहनों से उपरिगामी सेतु (ओवर ब्रिज ) निर्माण में बाधा उत्पन्न होगी यातायात सुव्यवस्थित सुचारु रुप से संचालन हेतु निम्न प्रकार मार्ग परिवर्तन तथा प्रतिबंधित किया जाता है।
प्रभारी यातायात द्ववारा जारी प्रेस नोट के अनुसार* गोण्डा तथा बलरामपुर से आने वाले कामर्शियल यात्री वाहन मैक्स तथा आटो शिवनगर तिराहा तक आयेंगे इससे आगे आने के लिये प्रतिबंधित किया जाता है तथा भार वहन शिव नगर से पुलिस लाइन,जेल रोड,पानी टंकी चौराहा होकर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर जांयगें।
इसी प्रकार छावनी चौराहा की तरफ से* डिगिहा तिराहा ,शिवनगर तिराहा की तरफ आने वाले कामर्शियल भार वाहन तथा आटो अग्रसेन तिराहा तक ही आयगें डिगिहा तिराहा की ओर आने के लिये प्रतिबंधित किया जाता है।
नानपारा की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें गोण्डा रोड जाना हो वह झिंगहा घाट मोड़ से तिकोनीबाग चौराहा,कृषि विज्ञान केन्द्र तिराहा,पानी टंकी चौराहा,जेल रोड होकर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर जांयगें।
ओवर ब्रिज /आसाम रोड की तरफ से आने वाले कामर्शियल वाहन छावनी चौराहा,चांद पुरा चौराहा,झिंगहा घाट मोड़ ,तिकोनी बाग चौराहा,पानी टंकी चौराहा,जेल रोड होकर गोण्डा/बलरामपुर को जायेंगें।
निर्माणाधीन सेतु के आसपास रहने वाले लोगों के निजी चार पहिया वाहनो को परिसिथति के अनुसार ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों द्ववारा आने जाने दिया जायेगा ।
प्रभारी यातायात ने अपने प्रेस नोट में यह भी कहा है कि एम्बुलेंस तथा मरीजों के वाहन/अस्पताल आने जाने के लिये सुविधानुसार कोई प्रतिबंध नही रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






