बहराइच 31 जनवरी। आमजन की समस्याओं के निस्तारण को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करने, असहायों व निशक्तजनों की मदद को हमेशा तत्पर रहने, जिले को विकास के पथ पर अग्रसर रखने के लिए नवाचार को तरजीह देने, मृदुलभाषी, गोवंश प्रेमी, हर दिल अजीज़ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र को माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू महोदया के हाथों ‘‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड-2022’’ मिलने से जनपद में खुशी का माहौल है। जनपद के विभिन्न संगठनों, गणमान्य व संभ्रान्तजन, मीडिया बन्धुओं, धर्मगुरूओं, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ-साथ जिले के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बधाई का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय चेम्बर में रेडक्रास सोसायटी व गायत्री परिवार के सदस्यों तथा अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजनों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर जिलाधिकारी को सम्मानित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






