बहराइच 01 फरवरी। जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र के जनता दर्शन में समस्या लेकर आने वाले निराश्रित, असहाय, गरीब, जरूरतमंद फरियादियों के समस्याओं की लोकप्रिय, जनप्रिय जिलाधिकारी द्वारा जहां गम्भीरता पूर्वक सुनवाई कर समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये जाते है। वहीं जरूरतमंद फरियादियों को जिलाधिकारी द्वारा कम्बल भी भेंट किया जाता है। इसी कड़ी में तहसील नानपारा के ग्राम ओझवा निवासी नन्हे खां, नगर के कुष्ठ आश्रम के दिव्यांग रमेश, तहसील महसी के ग्राम अगैया दुबहा के पृथ्वीलाल, तहसील सदर बहराइच के ग्राम अधारीपुरा के दुजई व तहसील पयागपुर के ग्राम मलावा की बिटाना को जिलाधिकारी द्वारा कम्बल भेंट किये गये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर डाॅ पूजा यादव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






