बहराइच 01 फरवरी। नारकोटिस पदार्थो के अवैध निर्माण, संचरण, बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से मंगलवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर्ड कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बेहतर ताल-मेल एवं समन्वय के साथ प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए नारकोटिस पदार्थो के अवैध निर्माण, संचरण, बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्राप्त गुप्त सूचनाओं को सभी सम्बन्धित को त्वरित आदान-प्रदान करते हुए प्राप्त सूचनाआ के अनुसार तत्काल प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए नियमानुसार सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाई सुनिश्चित की जाय।
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा पुलिस, आबकारी व औषधि प्रशासन विभागों की संयुक्त टीम मेडिकल स्टोरों की संघन चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, 59 बटालियन एसएसबी के कमाण्डेन्ट स्वर्णजीत, 42 बटालियन एसएसबी के कमाण्डेन्ट तपनदास, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्या, जिला आबकारी अधिकारी सुंधाशु सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






