बहराइच 01 फरवरी। मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा मा. कार्यपालक अध्यक्ष, उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आपराधिक (पेटी अफेंस) अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु 08 से 10 फरवरी 2023 तक जनपद न्यायालय, बहराइच में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के सचिव ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसका आपराधिक वाद लम्बित हो तो वह सम्बन्धित न्यायालय में समय से आकर प्रार्थना-पत्र देकर अपने आपराधिक वाद का निस्तारण कराते हुए इस विशेष लोक अदालत का लाभ उठा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






