व्यवस्थाओं के लिए निर्धारित किया गया अधिकारियों का दायित्व
समय से फुलप्रुफ व्यवस्था के दिये गये निर्देश
बहराइच 01 फरवरी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत 04 फरवरी 2023 को जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगभग 600 जोड़ों की आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों का दायित्व निर्धारित करते हुए निर्देश दिये गये कि शासन की मंशानुसार सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय। सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में मा. जनप्रतिनिधियों को भी अवश्य आमंत्रित किया जाय।
बैठक के दौरान पण्डाल, कुर्सी, मेज, लाइट, भोजन, नाश्ता, कैटर्स, शुद्ध पेयजल, वीडीओ ग्राफी, फोटो ग्राफी, विवाह मण्डप की तैयारी, पंडित, मौलवी, पूजा सामग्री, जयमाल, वर, बधु के साथ आये हुए परिजनों, रिश्तेदारों, मा. जनप्रतिनिधियों, गणमान्य एवं सभ्रान्तजनों के बैठने की व्यवस्था इत्यादि के साथ-साथ पार्किंग, चिकित्सा सुविधा, विवाह के उपरान्त विवाह प्रमाण पत्र व उपहार सामग्री वितरण, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में विचार-विमर्श कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के. सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, पीडीडीआरडीए पी.एन. यादव, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






