बहराइच 01 फरवरी। जनपद बहराइच में निराश्रित गोवंशों दुर्घटनाग्रस्त बड़े पशुओं के परिवहन हेतु जिला पंचायत बहराइच द्वारा राज्य वित्त आयोग वर्ष 2022-23 अन्तर्गत रू. 18.88 लाख की लागत से क्रय किये गये कैटल कैचर मल्टी पर्पज वाहन (माडल टाटा-712) को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह व जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने सम्पूर्ण विधि विधान के साथ संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंह व डीएम डाॅ. दिनेश चन्द्र ने मौजूद जरूरतमन्दों को कम्बल का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि प्रदेश में निराश्रित गोवंशों का संरक्षण एवं संवर्द्धन मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। डीएम ने कहा कि कैटल कैचर मल्टी पर्पज वाहन का संचालन पशुपालन पालन, पंचायती राज तथा ग्राम्य विकास विभागों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। डीएम ने कहा कि वाहन की उपलब्धता से जिले में निराश्रित, बेसहारा एवं छुट्टा गोवंशों के संरक्षण में उपयोगी होगा। कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






