बहराइच 02 फरवरी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजीव कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रीकृत यान स्क्रेपिंग सुविधा केन्द्र (आरवीएसएफ) स्थापना हेतु इच्छुक व्यक्ति से नेशनल सिंगल विण्डो सिस्टम (एनएसडब्ल्यूएस) पर आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। श्री कुमार ने बताया कि पुराने निष्प्रयोज्य वाहनों की स्क्रेपिंग के लिये वाहन स्वामी द्वारा निक्षेपण प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किये जाने पर नया निजी वाहन क्रय करने पर उसके पंजीयन पर मोटरयान पर देय एक वार्गीय कर (वन टाइम टैक्स) में 15 प्रतिशत छूट का प्राविधान किया गया है। जबकि व्यवसायिक यान क्रय किये जाने पर वाहन के कर में 08 वर्ष तक 10 प्रतिशत छूट प्रदान करने का भी प्राविधान है। इच्छुक व्यक्ति विभागीय वेबसाइट एनएसडब्लूएस डाट जीओवी डाट इन आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ए.आर.टी.ओ. श्री कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रीकृत यान स्क्रेपिंग सुविधा केन्द्र (आरवीएसएफ) स्थापना हेतु इच्छुक व्यक्ति विभागीय वेबसाइट यूपीट्रांसपोर्ट डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन के स्क्रेपिंग पॉलिसी पेज पर उपलब्ध आवश्यक प्रारूप तथा अन्य विवरण डाउनलोड कर सकते हैं। श्री कुमार ने बताया कि शासनादेशों में उल्लिखित प्राविधानों को पूर्ण करने वाले आवेदकों को (आरवीएसएफ) स्थापना हेतु पंजीयन किया किया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






