बहराइच 02 फरवरी। युवाओं को अधिकाधिक रोज़गार से जोड़ने के उद्देश्य से 04 फरवरी 2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर, बहराइच में पूर्वान्ह 10 बजे से रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के कुल 03 कम्पनियों ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल द्वारा एरिया आफिसर/फिल्ड आफिसर के 71 पद हेतु स्नातक उत्तीर्ण, आयु वर्ग 20 से 45 वर्ष वेतन रू. 20,000=00, नवभारत फर्टिलाजर्स लि. द्वारा सेल्स रिप्रजेन्टेटिव के 30 पदो पर हाईस्कूल उत्तीर्ण, आयु वर्ग 20 से 40 वर्ष वेतन रू. 8000=00 तथा धनवर्षा बायो प्लान्टेक प्रा.लि. द्वारा सेल्स रिप्रजेन्टेटिव के 50 पदो पर हाईस्कूल उत्तीर्ण, आयु वर्ग 18 से 35 वर्ष वेतन रू. 8500=00 प्रतिमाह हेतु अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
श्री कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आई.टी.आई. प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अथवा गैर पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सुझाव दिया गया है कि वह 03 फरवरी तक अपना पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल पर अवश्य करा लें। चयन हेतु अच्छुक अभ्यर्थियों को अपने समस्त बाॅयोडाटा शैक्षिक योग्यता के अंक पत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप मंे एवं उनकी एक-एक छाया प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित 04 फरवरी.2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर, बहराइच में उपस्थित होकर पुरूष/महिला रोजगार मेले में प्रतिभाग कर अधिकाधिक लाभ उठा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






