रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। विकास खण्ड नवाबगंज के अंतर्गत भारत नेपाल के सीमावर्ती ग्राम पंचायत पचपकड़ी स्थिति गौशाला अपनी अव्यवस्था पर आँसू बहा रहा है। कमीशन के चक्कर में पैसा नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण गौ वंशो को चारा के लिए लाले पड़े हुए हैं।
इस संबंध में ग्राम पंचायत पचपकरी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीराम वर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में बिना कमीशन दिए कोई कार्य नहीं हो पा रहा है। विगत 6 माह से गौशाला में चारा का पैसा नही मिला है। ग्राम पंचायत सिक्रेटरी वर्तमान में 25 दिन का चेक बनाकर रखा है। कमीशन के चक्कर में अभी तक चेक नहीं दिया है। इसलिए गौशाला में चारा का अभाव चल रहा है। वर्तमान में इस गौशाला में गौ वंशो की संख्या 52 है। इनके रहने के लिए कैटल शेड नही है। जिलाधिकारी डाक्टर दिनेश चन्द्र कें आदेश पर मनरेगा के अन्तर्गत कैटल शेड बन रहा है। प्रधान प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि इस संबंध में हमने ब्लाक पर एक अधिकारी को पैतीस हजार कमीशन के तौर पर अग्रीम दे चुका हूँ।उसके बावजूद भी गौशाला का पैसा नही मिल रहा है। उन्होने यह भी बताया कि कमीशन का पैसा अपना गेहूँ बेच कर दिया है। हम लोग सरकारी अधिकारियों से परेशान हो चुके है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






