बहराइच। जनपद के नगर पालिका परिषद नानपारा में बतौर कम्प्यूटर ऑपरेटर तैनात ताबिश उमर खान ने नानपारा कोतवाली में रिक्शा लिखित शिकायती पत्र दिया कि 2 फरवरी व 3 फरवरी को आरोपी बोनी पुत्र जब्बार निवासी मोहल्ला घसियारी टोला निकट शिफा हॉस्पिटल नानपारा उनके चेंबर जोकि नगर पालिका परिषद नानपारा मैं स्थित है नशे की हालत में किसी कार्य हेतु पहुंचे और उनके कंप्यूटर से कागज निकालने लगे जिस पर मना करने पर गालियां देने लगे और घसीट कर हाथापाई करने लगे साथ ही बाहर मिलने पर मारने की धमकी दी इसके बाद इस मामले में पूरी करें लिखित तहरीर कोतवाली नानपारा में चाहिए वहीं पुलिस ने इस मामले मुकदमा अपराध संख्या- 37/2023 धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत एफ.आई.आर. पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






