बहराइच 05 फरवरी। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ योजना के अन्तर्गत बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने, बाल लिंग अनुपात में कमी को रोकने, कन्या भ्रूण हत्या को रोकने, बाल लिंग अनुपात में सुधार, लैंगिक समानता व महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित करना, बालिकाओं के अस्तित्व और संरक्षण को सुनिश्चित करने तथा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 06 फरवरी 2023 को जिला महिला चिकित्सालय बहराइच, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसिया, पयागपुर एवं कैसरगंज में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






