सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर स्थित मन्दिर में की पूजा अर्चना
स्व. ठाकुर हुकुम सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बहराइच 07 फरवरी। प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान तहसील कैसरगंज अन्तर्गत तहसील भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं व साफ-सफाई का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने तहसील भवन कैसरगंज के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल को निर्देश दिया कि परिसर को साफ-सुथरा रखा जाय तथा जनता दर्शन में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समयबद्धता के गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराएं। इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज के निरीक्षण हेतु पहुॅचे प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने परिसर स्थित मन्दिर में पूजा अर्चना की तदोपरान्त क्षेत्र पंचायत प्रमुख संदीप सिंह विसेन के साथ स्व. ठाकुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
सीएचसी के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने चिकित्सालय का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एन.के. सिंह को निर्देश दिया कि आने वाले मरीज़ों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराई जाय। प्रभारी मंत्री ने विशेषज्ञ चिकित्सकों को विशेषज्ञता के अनुसार मरीजों को देखने की सलाह दी। मा. मंत्री ने ओपीडी की संख्या को बढाये जाने तथा चिकित्सालस परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देष दिया। दसके उपरान्त प्रभारी मंत्री ने कैसरगंज बाज़ार स्थित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर बेहतर साफ-सफाई कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित भी किया।
इस अवसर पर उप निदेशक मत्स्य देवीपाटन/अयोध्या मण्डल, राजेन्द्र सिंह विष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






