Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 29, 2025 2:07:07 PM

वीडियो देखें

प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

बहराइच 07 फरवरी। प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकासपरक योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को धरातल पर क्रियान्वित करें। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाए। कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ पाने से वंचित न रहने पाएं। योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाय। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जन समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण समयबद्धता के साथ करें।

प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं अन्तर्गत नवाचार को बढ़ावा दें तथा जो भी उल्लेखनीय कार्य किए जाए उसका सूचना विभाग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाए। प्रभारी मंत्री ने मत्स्य विभाग को निर्देश दिया कि बैंकों से समन्वय स्थापित कर मत्स्य पालकों को ऋण दिलाया जाए ताकि मत्स्य पालक विभागीय योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकें। डॉ. निषाद ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम समाज के तालाबों के शत-प्रतिशत पट्टाधारकों को प्रेरित कर उन्हें मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना से आच्छादित कराएं। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक पट्टाधारक विभागीय वेबसाइट फिशरीज़ डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

विद्युत विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि त्रुटिपूर्ण बिलों के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय। प्रभारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को सुझाव दिया कि समाधान पखवाड़ा अन्तर्गत अधिक से अधिक कटिया कनेक्शनों को नियमित किया जाए। निराश्रित गोवंशों की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि निराश्रित गोवंशों को गोशालाओं में संरक्षित कराएं तथा गोआश्रय स्थल की दुधारू गायों को मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 02 दिवस में वितरण सुनिश्चित कराएं।

सड़कों के गड्ढामुक्ति कार्य की समीक्षा के दौरान अधि.अभि. लो.नि.वि. को निर्देंश दिये गये कि सड़कों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाए। स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान सीएमओ को निर्देश दिये गये कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर समानुपातिक आधार पर चिकित्सकों व स्टाफ की तैनाती की जाय। प्रभारी मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों हेतु शल्य चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगा दी जाए। जिला होम्योपैथी व यूनानी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि आयुष पद्धति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आमजन असाध्य रोगों के उपचार के लिए आयुष पद्धति का लाभ प्राप्त कर सकें।

प्रभारी मंत्री ने सीएमओं को यह भी निर्देश दिया कि जनपद में स्थापित चिकित्सालयों का व्यापक स्तर पर निरीक्षण करते रहें तथा आमजनमानस को शासन द्वारा अनुमन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाय। बैठक के दौरान प्रभारी मीं ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा व कतर्नियाघाट के आकाशदीप बधावन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *