Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, May 11, 2025 1:29:43 PM

वीडियो देखें

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अधिकारियो का हुआ प्रशिक्षण

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अधिकारियो का हुआ प्रशिक्षण

बहराइच 09 फरवरी। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सीएमओ कार्यालय सभागार में पीआरआई, पुलिस, ट्रांसपोर्ट, टीचर, एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ स्टेकहोल्डर को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह ने की। सीएमओ डॉ० सिंह ने कहा कि तंबाकू सेवन करने से हर साल करीब 80 लाख लोगों की मौत होती है। इसमें 12 लाख अप्रत्यक्ष तौर पर तंबाकू का सेवन करने वाले शामिल हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक भारत में हर साल 13.5 लाख लोगों की मौत तंबाकू सेवन के चलते होती है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तंबाकू उत्पादक और खपत करने वाला देश है। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप में तंबाकू हानिकारक हैं और यह बिलकुल सुरक्षित नहीं है।

जनपद अम्बेडरनगर से आए राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ. सर्वेश कुमार ने तम्बाकू से हो रहे रोगों, रक्तचाप, अनिद्रा, कैंसर जैसे बीमारियो के बारे मे बताया और युवाओ में बढ़ रहे तंम्बाकू के प्रचलन के बारे में चिंता व्यक्त की। इसके साथ ही तम्बाकू छोड़ने के उपायो एवं कोटपा अधिनियम 2003 के बारे मे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने तम्बाकू छोड़ने हेतु टोल फ्रीनंबर 1800112356 बताया जिससे तंबाकू छोड़ने सम्बंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

एनटीपीसी कार्यक्रम के नोडल डॉ. अनुराग वर्मा ने बताया कि तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है। धारा 6 के अन्तर्गत सभी शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में, नाबालिगों द्वारा तम्बाकू के क्रय तथा विक्रय पर प्रतिबंध है। एनसीडी क्लीनिक के डॉ० पारितोष तिवारी ने कहा कि तंबाकू का उपयोग एक धीमी गति से चलने वाली महामारी है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू छोड़ने के लिए जिला चिकित्सालय में एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत संचालित कक्ष संख्या 8 व 9 में ओपीडी दिवसों में सम्पर्क कर सकते है।

स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने कहा कि तंबाकू के विष को समाज से समाप्त करने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है। युवा देश का भविष्य हैं। देश को तरक्की की ओर ले जाने के लिए युवाओं का स्वस्थ और तंबाकू से दूर रहना बहुत जरूरी है। बैठक में डॉ. संतोष राणा, डॉ. पी के बांदिल, डॉ विजित जैसवाल, डीपीएम सरजू खान, एफएलसी विवेक श्रीवास्तव, डॉ. रियाजुल हक, पुनीत शर्मा, संतोष सिंह, ब्रिज प्रकाश, मेंटल हेल्थ की टीम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *