बहराइच 09 फरवरी। मा. सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश श्री बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान तहसील कैसरगंज के ग्राम पंचायत मझारा तौकली के मजरा ग्यारहसौ रेती में चौपाल आयोजित कर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास व जन कल्याणपरक योजनाओं की ग्राम वासियों को जानकारी प्रदान करते हुए अपील की कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाये। उन्होंने कटान प्रभावित 125 परिवारों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि सत्यापन कराकर पात्र लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना से आच्छादित किया जाय। साथ ही प्रभावित पात्र लोगों को अन्य शासकीय योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाय। श्री पटेल ने यह भी निर्देश दिया कि कटान को रोकने के लिए कटानरोधी कार्य कराये जाय।
चौपाल के दौरान ग्रामवासियों को उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल द्वारा राजस्व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ तहसील द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी प्रदान की गयी। इसके अलावा उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी द्वारा विकास, कृषि, पंचायती राज, राष्ट्रीय आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी फखरपुर जगन्नाथ यादव द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए ग्राम वासियों से अपेक्षा की गयी कि योजनाओं का लाभ उठाये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, एडीओ (पंचायत) फखरपुर धु्रव पाण्डेय, एडीओ (आईएसबी) कैसरगंज मदनगोपा कनौजिया, ग्राम विकास अधिकारी दिलीप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






