बहराइच 09 फरवरी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के नशा मुक्त अभियान अन्तर्गत बहराइच सहित देश के 25 नशा मुक्त उपचार केन्द्रों को केन्द्रीय मंत्री मा. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार डॉ वीरेन्द्र कुमार व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद स्वामी द्वारा डॉ अम्बेडकर इंटरनेशल सेण्टर नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पण के अवसर पर महाराजा सुहेल देव स्वाशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के महर्षि बालार्क चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात् जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने उपचार के लिए मेडिकल कालेज में आयी विकास खण्ड विशेश्वरगंज के ग्राम धनवलिया की वृद्ध महिला धनदेई का कुशलक्षेम पूछा तथा मौके पर ही सीएमएस को निर्देश दिया कि महिला की समुचित उपचार की व्यवस्था करायी जाय। साथ ही जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने महिला को कम्बल भी भेंट किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






