बहराइल । 9 फरवरी को स्वर्ण-रजत कारीगर व्यापार मण्डल बहराइच उत्तर प्रदेश का समस्त कारीगर बन्धुओं द्वारा एक विशाल सभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर श्री राकेश रस्तोगी को निर्विरोध निर्वाचित हुए महामंत्री पर किशन सोनी ब्राह्मणीपुरा कोषाध्यक्ष सोम छिलाई को सभी बन्धुओं ने निर्विरोध निर्वाचित किया।
सभी लोगो ने बधाई दी कि कमेटी और प्रत्यन शील होगी कारीगर बंधुओं के हित में कार्य करेगी
कमेठी के वरिष्ठ सदस्य श्री किशोर जी सोनी , श्री राज विशोर सोनी, श्री राम किशोर सोनी, गुड़िया , मो० सईद, विकेश रस्तोगी , आशीष सन्तोगी (बिन्दू) श्री जगदंबा सोनी , शेखर सोनी , बबलू भाई , विशन गुप्ता आदि बहुत से पदाधिकारी व पूर्व सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






