Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, May 11, 2025 12:34:01 PM

वीडियो देखें

रू. 85.25 करोड़ लागत के 20 निवेश प्रस्तावों के लिए डीएम ने प्रदान किये एमओयू प्रमाण-पत् चित्र संख्या 09 से 15 तक तथा फोटो कैपशन

रू. 85.25 करोड़ लागत के 20 निवेश प्रस्तावों के लिए डीएम ने प्रदान किये एमओयू प्रमाण-पत्  चित्र संख्या 09 से 15 तक तथा फोटो कैपशन

बहराइच 11 फरवरी। इन्वेस्टर समिट में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को अमलीजामा पहनाये जाने तथा निवेशकों को तकनीकी सपोर्ट तथा उनकी समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इन्वेस्टर समिट के तकनीकी सत्र की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि निवेशकर्ताओं को यदि किसी विभाग से कोई समस्या आ रही है तो सम्बन्धित निवेशक लिखित रूप से अपनी समस्या से अवगत करा दें ताकि विलम्बतम 15 मार्च उसका समाधान कराकर निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जा सके।

आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में पर्यटन, कृषि तथा कृषि उत्पाद आधारित उद्योगों की अपार संभावनाओं को देखते हुए डीएम ने निवेशकों एवं उद्यमियों को सुझाव दिया कि खाद्य प्रसंस्करण तथा पर्यटन आधारित उद्योगों में निवेश करें। जिला प्रशासन की ओर से निवेशकों को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। डॉ. चन्द्र ने कहा कि कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार सम्पूर्ण विश्व में अपनी विविधता की पहचान रखता है साथ ही महाराजा सुहेल देव जी के स्मारक स्थल का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर जिले में पर्यटकों की संख्या में गुणत्मक इज़ाफा होगा। पर्यटन के सहारे जिले के विकास को गति प्रदान की जा सकती है।

डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि आज के युग में जनस्वास्थ्य के लिए पौष्टिक अनाजों का उपयोग समय की जरूरत बन गई है। आवश्यकता इस बात की है कि पौष्टिक अनाजों के उपयोग के लिए लोगों को विशेषकर युवा पीढ़ी को जागरूक किया जाए। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से पौष्टिक अनाजो (मिलेट्स) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिलेट्स (पौष्टिक अनाज) यथा मडुआ, ज्वार, सावा, चना, बाजरा, रागी एवं कोदो, कुटकी इत्यादि पौष्टिक अनाजों के उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार के प्रस्ताव पर ही संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को इण्टरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स के रूप में मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय प्राकृतिक खेती व पौष्टिक अनाज के लिए गोल्डेन एरा साबित होने वाले हैं। इसलिए निवेशकों को इस ओर भी ध्यान देने की ज़रूरत है।

डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि आज के युग में जनस्वास्थ्य के लिए पौष्टिक अनाजों का उपयोग समय की जरूरत बन गई है। आवश्यकता इस बात की है कि पौष्टिक अनाजों के उपयोग के लिए लोगों को विशेषकर युवा पीढ़ी को जागरूक किया जाए। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से पौष्टिक अनाजो (मिलेट्स) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिलेट्स (पौष्टिक अनाजो) यथा मडुआ, ज्वार, सावा, चना, बाजरा, रागी एवं कोदो, कुटकी इत्यादि पौष्टिक अनाजों के उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार के प्रस्ताव पर ही संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को इण्टरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स के रूप में मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय प्राकृतिक खेती व पौष्टिक अनाज के लिए गोल्डेन एरा साबित होने वाले हैं। इसलिए निवेशकों को इस ओर भी ध्यान देने की ज़रूरत है।

बैठक के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने निवेशक आशुतोष कुमार मौर्या द्वारा रू. 11 करोड़ की लागत से 05 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता के मिल्क प्लान्ट, लक्ष्मी प्लाज़ा के अमित अग्रवान द्वारा रू. 10 करोड़ की लागत से मिनी मॉल, प्रमोद कुमार सिंह द्वारा रू. 10 करोड़ की लागत से जैगरी प्रोडक्ट्स की निर्माण इकाई व रू. 02 करोड़ की लागत से सीमेन्ट्र बाउण्ड्री ब्लाक्स निर्माण इकाई, बिलिस रिसार्ट के मनीष मल्होत्रा द्वारा रू. 9.5 करोड़ की नागत से एग्रीकल्चर-ईको टूरिज़्म, भीम सिंह द्वारा रू. 05 करोड़ की लागत से 500 मै.टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज, लेबो पॉवर सिस्टम प्रा.लि. के देवेश चैहान द्वारा रू. 05 करोड़ की लागत से लेड एसिट बैट्री मैन्यूफैक्चरिंग, श्री श्याम जी फ्लाईआस्क ब्रिक्स के अमर किशोर अग्रवाल द्वारा रू. 05-05 करोड़ लागत के विभिन्न प्रकार के बीज, पशु चारा व फ्लाईआस्क प्रोडक्ट्स हेतु 03 प्रोजेक्ट तथा रू. 04 करोड़ की लागत से सभी प्रकार की टीएमटी बार्स निर्माण के निवेश प्रस्ताव हेतु जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा निवेशकों को एमओयू प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।

इसके अलावा निवेशक अजयकान्त यादव द्वारा रू. 02 करोड़ की लागत से 05 किलो जीटर क्षमता के दूध कलेक्शन तथा डेयरी स्वीट प्लान्ट, रेखा श्रीवास्तव द्वारा रू. 02-02 करोड़ की लागत से बीएमसी मिल्क वैन टैंकर तथा 10 टन क्षमता की राइस मिल हेतु 02 प्रोजेक्ट, राईट च्वाईस फिलिंग सेन्टर शाईता द्वारा रू. 02 करोड़ लागत से डीज़ल एण्ड पेट्रोल फिलिंग सेन्टर, अब्दुल मोईन द्वारा रू. 1.75 करोड़ की लागत से प्लाईवुड प्रेस प्लान्ट, रेशमा फिश फार्म की रेशमा द्वारा रू. 01 करोड़ की लागत गोट एण्ड फिश फार्मिंग, शाकिर अली अंसारी द्वारा रू. करोड़ की लागत से गोट फार्मिंग तथा धर्मेन्द्र कुमार सिंह व अतुल कुमार सिंह द्वारा रू. 01-01 करोड़ की लागत से गोट एवं पोल्ट्री फार्मिंग के निवेश प्रस्ताव इस प्रकार रू. 85.25 करोड़ लागत के 20 निवेश प्रस्ताव हेतु डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा निवेशकों को एमओयू प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।

बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार तथा जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने प्रदेश सरकार की नई निवेश नीति, कृषि एवं औद्यानिक उद्यौगो की स्थापना के लिए तकनीकी सुझाव प्रदान किया गया। जबकि बैठक के अन्य उद्यमी गौरी शंकर भानीरामका ने आभार ज्ञापिम किया।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश पाण्डेय, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य व अन्य संबंधित अधिकारी, उधमी अशोक मातनहेलिया, दीपक सोनी उर्फ दाऊजी, हरीशचंद्र गुप्ता, वृज बृजमोहन मातनहेलिया, नवनीत अग्रवाल, मुश्ताक अहमद व अन्य उधमी, राजा पयागपुर यशवेन्द्र विक्रम सिंह, प्रगतिशील किसान शिवशंकर सिंह, शशांक सिंह व अन्य किसान तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *