बहराइच 11 फरवरी। जनपद में सांसद खेल स्पर्धा को सफलता पूर्वक आयोजन कराये जाने के उद्देश्य से सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोड की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिता 13 फरवरी से प्रारम्भ होगी तथा जनपद स्तर पर 05 व 06 मार्च 2023 को प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। सांसद श्री गोड ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण परिवेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने का उचित मंच प्रदान किया जाय। स्पर्धा का आयोजन सरकार की मंशानुसार सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारी समय से पूर्ण कर स्पर्धा आयोजन के लिए शासनदेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार प्रतियोगिताएं सफलता पूर्वक सम्पन्न करायी जाय।
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीडाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जनपद में सांसद खेल स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाय ताकि प्रतियोगिता 13 फरवरी 2023 से शुरू हो सके। जिला क्रीडाधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि जनपद के 08 विकास खण्डों मिहीपुरवा, नवाबगंज, बलहा, शिवपुर, रिसिया, चित्तौरा, महसी व तेजवापुर में प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी है। प्रतियोगिता में कबड्डी, एथेलिटिक्स, खो-खो, वालीबाल व योगा को शामिल किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर दिनेश कुमार, महसी राकेश कुमार मौर्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, ईओ नगर पालिका परिषद बाल मुकुन्द व अन्य अधिकारी, रणविजय सिंह, मनोज गुप्ता तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






