बहराइच 12 फरवरी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह की अध्यक्षता में 25 फरवरी 2023 को अपरान्ह 12ः30 बजे से विकास भवन सभागार में जिला पंचायत की बैठक आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्त ने समस्त मा. सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य तथा सभी सम्बन्धित अधिकारियों से निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
अपर मुख्य अधिकारी श्री गुप्त ने बताया कि 25 फरवरी को प्रस्तावित बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, पुनरीक्षित आय-व्ययक वर्ष 2022-23, मूल आय-व्ययक वर्ष 2023-24 की स्वीकृति एवं अनुमोदन, पंचम राज्य वित्त आयोग वर्ष 2023-24, 15वां वित्त आयोग वर्ष 2023-24 (अन्टाइड फण्ड) तथा 15वां वित्त आयोग वर्ष 2023-24 (टाइड फण्ड) की कार्ययोजना पर विचार एवं अनुमोदन की कार्ययोजना पर विचार एवं अनुमोदन, सम्पत्ति एवं विभव कर निर्धारण सूची वर्ष 2022-23 का अनुमोदन, छावनी बाजार स्थित पुराना नार्मल स्कूल परिसर में शॉपिंग मॉल/काम्पलेक्स बनाये जाने हेतु मेसर्स डिलॉयट टच तोमात्सु इण्डिया एल.एल.पी., गुरुग्राम, हरियाणा के फीस के भुगतान पर विचार के साथ-साथ जनपद के विकास विभागों की योजनाओं की विभागवार समीक्षा का एजेण्डा निर्धारित है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






